सीजी क्रांति/खैरागढ़। गोकुल नगर टिकरापारा वार्ड क्रमांक-19 के पार्षद चंद्रशेखर ने यादव एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत और एसडीओपी लालचंद मोहले की मौजूदगी में कहा, मेरे वार्ड में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। जब शराब की बिक्री बंद कराने दबाव बनाया तो अब शराब बिक्री करने वाले ने अपनी पत्नी को आगे कर शराब की बिक्री करवा रहा है। उन्होंने प्रशासन से गुजारिश किया कि क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री बंद करने कार्रवाई करे। यह बात उन्होंने गुरूवार को होली के मद्देनजर शांति शांति समिति की बैठक में कही। इसके जवाब में एसडीओपी लालचंद मोहले ने कहा कि लोगों से कहो शराब मत पीए। इसके लिए उन्हें जागरूक कीजिए, शराब सेवन एक सामाजिक बुराई है। इसे खत्म करने के लिए पुलिस कार्रवाई से अधिक सामाजिक दबाव, जन जागरूकता अधिक कारगर साबित होगी। पुलिस लगातार अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जा रहा है। खैरागढ़ ही नहीं पूरे जिले में सट्टा, जुआ और अवैध शराब रोकने कार्रवाई हो रही है।
बहरहाल हाल अब देखना यह है कि पार्षद जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करती है या नहीं ?
बता दें कि हाल ही गंडई क्षेत्र के भाजपा नेता खम्मन ताम्रकार ने भी अवैध शराब की बिक्री रोके जाने बड़ा आंदोलन किया था। भाजपा शुरू से ही कांग्रेस सरकार को शराबबंदी मामले में घेरने की कोशिश कर रहा है। खैरागढ़ नगर में अवैध शराब की बिक्री आम बात है। हालांकि यह अवैध शराब बिक्री करने वाले अधिकांश गरीब, अशिक्षित और आदत से लाचार लोग हैं। जो आजीविका के लिए अवैध शराब की बिक्री को ही अपना व्यावसाय बना लिए हैं। इन लोगों तक शराब सरकारी दुकानों से ही पहुंच रहा है लेकिन सरकारी शराब दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने से पुलिस व आबकारी विभाग बच रही है। अवैध शराब की बिक्री से लोगों तक शराब की पहुंच आसान हो गई है। परिवारों में कलह की स्थिति बन रही है। सामाजिक वातावरण दूषित हो रहा है। अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं।