BIG BREAKING : बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, बोले- ‘नई पारी की शुरूआत कर रहा, रायपुर दक्षिण की जनता से माफी मांगता हूं‘

बृजमोहन ने दिया इस्तीफा
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को इस्तीफा सौंपे हुए

सीजी क्रांति/रायपुर. वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को इस्तीफा सौंपने के बाद बृजमोहन अग्रवाल भावुक नजर आये, बाले- नई पारी की शुरूआत कर रहा हूं. आप सभी का प्यार और दुलार मिलता रहेगा. मैं रायपुर दक्षिण की जनता से माफी मांगता हूं. मुझे विधायक का पद नई दायित्व के साथ छोड़ना पड़ रहा है। मैं संसद में जनहित के मुद्दो को उठता रहूंगा.
इस दौरान विधायक अजय चंद्राकर, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, पूर्व सांसद सुनील सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल हाल के लोकसभा चुनाव में रायपुर लोकसभा सीट से सांसद बने है. बृजमोहन ने प्रदेश में सबसे बड़ी लीड से लोकसभा का चुनाव जीता है। इससे पहले वे 8 बार विधायक रहे है. बीते साल हुये विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण सीट से कांग्रेस के रामसुंदर दास को बड़े अंतर से पराजित किया था. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से ही बृजमोहन अग्रवाल के विधायक पद से इस्तीफे को लेकर चर्चा जोरों पर थी.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!