बड़ी खबर: ऑनलाइन होम डिलिवरी के साथ अब दुकान जाकर भी ले सकेंगे शराब, आबकारी विभाग ने जारी किये आदेश

Group of various bottles of alcohol on the wooden bar counter

रायपुर. शराब की ऑनलाइन होम डिलिवरी के लिये बड़ी संख्या में मिल रहे आर्डर और लोगों की शराब दुकानों के आसपास लग रही भीड़ को देखते हुये आबकारी विभाग अब ऑनलाइन होम डिलिवरी के साथ ही पिक-अप की सुविधा भी उपलब्ध कराने जा रही है. इस आदेश के बाद अब शराब के शौकीनों के पास होम डिलिवरी और पिक-अप के दो विकल्प उपलब्ध होंगे. शराब दुकान से शराब के पिक-अप का चयन करने पर उपभोक्ताओं को शराब दुकान के सुपरवाइजर के द्वारा ओटीपी भेजा जायेगा. ओटीपी मिलने के बाद उपभोक्ता शराब दुकान जाकर शराब ले सकेंगे.


बता दें कि आबकारी विभाग ने इससे पहले कोरोना महामारी और लाकडाउन के कारण शराबप्रेमियों के लिये ऑनलाइन होम डिलिवरी की व्यवस्था की थी लेकिन बड़ी मात्रा में मिल रहे आर्डर और शराब की घर पहुंच सेवा में हो रही लेटलतीफी के कारण लोगों की चौक-चैराहों और शराब दुकानों में लगातार भीड़ जमा हो रही है, जिससे आसपास का माहौल भी खराब हो रहा है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!