सीजी क्रांति/खैरागढ़। बेमेतरा के बीरनपुर में हुए मॉब लीचिंग के विरोध में पूरा खैरागढ़ बंद रहा। शैक्षणिक संस्थाएं, चिकित्सा व्यवस्था समेत परिवहन सुविधा को बाधित नहीं किया गया। सुरक्षा व शांति व्यवस्था को बनाए रखने शहर के चौक-चौराहों में पुलिस बल तैनात थे। शहर में कहीं भी तनाव की स्थिति निर्मित नहीं हुई। कारोबारियों ने स्वस्फूर्त दुकानें बंद रखी।
हालांकि सुबह विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत भाजपा नेता नगर बंद के आह्वान को लेकर रैली निकाली थी। बेमेतरा में हिंदू युवक के साथ हुए मॉब लीचिंग को लेकर लोगों में जबर्दस्त आक्रोश है। यही वजह है कि महज एक दिन पहले ही बंद के आह्वान के बावजूद नगर में बंद सफल साबित हुआ।
बता दें कि जिला केसीजी से लगे बेमेतरा जिला अंतर्गत साजा विधानसभा के बीरनगांव में सांप्रदायिक झड़प में एक व्यक्ति की मौत होने तथा तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने के एक दिन बाद रविवार को स्थिति तनावपूर्ण रही और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सोमवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान कर दिया।
दरअसल, बेमेतरा से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित बीरनपुर में शनिवार को स्कूली बच्चों के बीच झड़प हो गई थी जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। हिंसा में ग्रामीण भुवनेश्वर साहू (23) की मौत हो गई और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए जिसके बाद स्थानीय प्रशासन को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू करनी पड़ी।