खैरागढ़। शहर सहित आसपास के ग्रामीण एरिया में बिजली की आंख—मिचौली जारी है। आसमान में बादल छाते ही और थोड़ी सी हवा चलते ही बिजली गुल हो जा रही है। यह अब रोजाना की समस्या बन चुकी है। इसी को लेकर शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। वही विद्युत कंपनी के कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती की समस्या से निजात दिलाने की मांग की मांग रखी है। वही समस्या का निदान नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बता दें कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती की समस्या बढ़ती जा रही है। बारिश के पहले मेंटनेंस का काम भी पूरा नहीं किया गया है। जिससे बार-बार बिजली बंद हो रही है। इधर भाजयुमो ने कालेज की परीक्षा और उमस भरी गर्मी का हवाला देते हुए बिजली कटौती बंद करने कहा है। इस अवसर पर अनिल अग्रवाल, आलोक श्रीवास, आयश सिंह, शशांक ताम्रकार, लाल निकेश सिंह, रवि मानिकपुरी, आशीष वर्मा, अनीश सिंह, मानस, निक्की मौजूद रहे।