Previous slide
Next slide

बस में लगी आग, 11 जिंदा जले, 38 घायल, बस और आयशर ट्रक में शनिवार सुबह हुई भिड़त, पीएम मोदी ने जताया दुख

सीजी क्रांति/ नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार तड़के बस और आयशर ट्रक के बीच टक्कर से बस में आग लग गई। महज 20 मिनट में बस आग के शोलों में तब्दील हो गया। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं 38 लोगों के जख्मी होने की खबर है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा किया है कि सभी घायलों का उपचार सरकार कराएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा नासिक-औरंगाबाद रूट पर नंदूरनाका के पास हुआ। बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी। जिसमें 50 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे सुबह करीब 4 बजे के आसपास हुआ। हादसे में समय पर रेस्क्यू नहीं हो पाया। कुछ बस की खिड़कियों से कुद कर अपनी जान बचाई। हादसे में भगदड़ होने के कारण कुछ लोग बस के भीतर ही आग की लपटो में फंस गए। बताया जा रहा है कि कुछ लोग इतनी बुर तरह जले हैं कि फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है। मरने वालों में बस ड्राईवर और कुछ बच्चे के होने की भी खबर है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!