0 जगदलपुर से लौट रही थी रॉयल ट्रेवर्ल्स की बस, अभनपुर के पास मंगलवार सुबह हुआ हादसा।
सीजी क्रांति न्यूज/ रायपुर
मंगलवार सुबह जगदलपुर से रायपुर लौट रही बस और हाइवा के बीच टक्कर हो गई। दुर्घटना रायपुर के अभनपुर थानातंर्गत ग्राम केंद्री के पास हुआ। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक महिला समेत दो पुरुष शामिल है। जबकि 6 लोगों के घायल होने की खबर है। बस रॉयल ट्रेवल्स ( CG 04 E 4060) की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आम लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को अभनपुर स्थित अस्पताल पहुंचाया गया। जहां घायलों का उपचार जारी है। वहीं मृतकाें काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि यह हादसा तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के कारण हुआ है। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। मृतकों और घायलों के परिजनों को घटनर की सूचना दे दी गई है।
मृतकों के नाम :-
अजहर अली 30 वर्ष कोंडागांव।
बलराम पटेल 46 वर्ष जगदलपुर।
बरखा ठाकुर 31 वर्ष महासमुंद ।
घायलों के नाम :-
धनीराम सेठिया , जगदलपुर ।
गणेश्वर प्रसाद बर्मान कोरबा।
तीजन यादव कोंडागांव।
भूषण निषाद बलौदाबाजार ।
सुमन देवी मुंगेर बिहार, हाल जगदलपुर।
संध्या कुमार जगदलपुर।