Previous slide
Next slide

बलौदा बाजार उपद्रव : आगजनी की घटना में 12 करोड़ का नुकसान; 240 वाहन क्षतिग्रस्त, 138 हिरासत में… कलेक्टर-एसपी ने भविष्य की रणनीति पर कहा…

बलौदाबाजार कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संयुक्त रुप से प्रेस को सम्बोधित किया।

सीजी क्रांति/ रायपुर. बलौदाबाजार कलेक्टरदीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संयुक्त रुप से प्रेस को सम्बोधित किया. उन्होंने गत दिवस जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित कलेक्ट्रेट में हुई आगजनी की घटना के पश्चात की जा रही कार्यवाही एवं भविष्य की रणनीति के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा किए.

यह भी पढ़ें : घर आई बहन की सहेली पर युवक की बिगड़ी नीयत! रात में सोते वक्त करने लगा गंदी हरकत… डरकर पहुंची थाने !

12 करोड़ का नुकसान

कलेक्टर श्री सोनी ने बताया कि आगजनी की घटना से अब तक  के आकलन में करीब 12 करोड़ रुपए  क्षति का अनुमान है जिसमें संयुक्त जिला कार्यालय भवन, जिला पंचायत कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय, तहसील  एवं पंजीयन कार्यालय भवन,वाहन, उपकरण, फर्नीचर शामिल हैं. नगर में हुई अन्य क्षति का अकलन किया जा रहा है. घटना में वाहनों को हुई क्षति के लिए बीमा कंपनियों से राशि दिलवाया जा रहा है जिसमें अब तक 7 -8 वाहन स्वामियों को बीमा राशि मिल चुकी हैं और करीब 23 प्रकरण प्रक्रियाधीन है.

यह भी पढ़ें : पूर्व सांसद की बहू ने सास-ससुर और पति पर लगाए गंभीर आरोप : कहा- ‘मेरी दोनों बेटियों को जान को खतरा

240 वाहन क्षतिग्रस्त, राहत समिति का गठन

कलेक्टर ने बताया कि घटना में लगभग 240 निजी व शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त हुए है जिनमे पूरी तरह जले 31 निजी व शासकीय चार पहिया वाहन , 60  दो पहिया वाहन, 27 क्षतिग्रस्त चार पहिया  वाहन एवं लगभग 122 क्षतिग्रस्त दो पहिया वाहन शामिल  हैं. जिन निजी वाहनो के बीमा नही हैं उनका मूल्यांकन कराया जा रहा है. घटना से पीड़ितों के शारीरिक- मानसिक स्वास्थ्य बेहतर करने पीड़ित राहत समिति बनाई गई है। दस्तावेज क्षति क़े लिए भी टीम बनाई गई है.

यह भी पढ़ें : दुर्ग में बछड़े का कटा सिर मिलने से आक्रोश : हिंदूवादी संगठनों ने किया चक्काजाम, पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ा…

सामाजिक संगठनों से की अपील

पुलिस, आबकारी, जिला योजना एवं सांख्ययिकी विभाग में दस्तावेज पुर्निर्माण के काम भी शुरू हो गए हैं. कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगातार बैठक की जा रही है. अब तक चेम्बर ऑफ़ कामर्स, सिविल सोसाइटी, अशासकीय संगठन, कृषक संगठनो, पेट्रोल पम्प संचालकों के साथ बैठक कर शांति बहाली क़े लिए जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है तथा उपयुक्त क्षमता के सीसी टीवी कैमरा लगवाने कहा गया है. सामजिक संगठनों से बातचीत कर जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने सहयोग व सुझाव लिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ ब्रज में गुस्सा: बरसाना में होगी साधु-संतों की महापंचायत, बनेगी रणनीति…

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम 24 घंटे कर रही निगरानी

उन्होने बताया कि जिला स्तरीय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम भी बनाई गई है जो 24 घंटे निगरानी कर रही है. नाकारात्मक एवं भड़काऊ पोस्ट पर प्रतिबंधत्मक कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही शांति समिति की बैठक लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं. किराये पर दिए गए मकान व दुकान की सूची नजदीकी थाने को देने तथा ठेका श्रमिकों की सूची सम्बंधित विभाग को देने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर ने बताया कि जल्द ही मैदानी अमलो सचिव, पटवारी, आरआई तथा सरपंचो की भी बैठक लेकर चर्चा की जाएगी. उन्होने जिले की बेहतर छवि क़े लिए मीडिया को सहयोग की अपील की.

यह भी पढ़ें : आरंग मॉब लिंचिंग मामले का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, SIT ने महाराष्ट्र के देवरी से दबोचा…

138 हिरासत में

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना की सभी पहलुओं को समझने के लिए हर तरह से पूछताछ की जा रही है. अब तक 138 लोगों को हिरासत में लिया गया है. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है. पोस्ट के सोर्स तक पहुंचा जा रहा हैं तथा एकाउन्ट ब्लॉक भी किए जा रहे हैं.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!