सीजी क्रांति न्यूज/इंफाल। मणिपर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। म्यांमार बॉर्डर से लगे कुकी बहुल इलाके टेंग्नौपाल जिले के लीथू गांव में दो गुटों के बीच गोलीबारी हो गई। जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह करीब 10ः 30 बजे हुई। जानकारी के मुताबिक एक विद्रोही गुट ने म्यांमार जा रहे उग्रवादियों पर हमला किया है।
बता दें कि मणिपुर सरकार ने 3 दिसंबर को ही कुछ हिस्सों को छोड़कर राज्य में इंटनेट सेवाएं 18 दिसंबर तक बहाल की गई थीं। इसके बाद ठीक दूसरे दिन यानी आज गोलीबारी की यह पहली घटना सामने आई है। राज्य में कुकी और मैतेई समूह के बीच आरक्षण को लेकर मई से जारी हिंसा में अब तक 200 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 50 हजार लोग राहत शिविर में रह रहे हैं।