सीजी क्रांति/खैरागढ़। शहर में संचालित इग्नाईट स्कूल (अंग्रेजी माध्यम स्कूल) में आठवीं पास आउट होकर निकले बच्चों और उनके पालकों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एडमिशन के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें….VIDEO- बॉक्सर की मौत….एक पंच और जिंदगी का खेल ख़त्म, लाइव मैच के दौरान हुआ बड़ा हादसा!
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि पहले से ही सरकारी अंग्रेजी स्कूल में पढ़ रहे या फिर पढ़कर निकले बच्चों को ही पहली प्राथमिकता दी जाएगी। फिर बचे हुए सीटों के लिए दूसरे बच्चों का चयन किया जाएगा।
यह जानकारी खुद शिक्षा विभाग ने दी है। नवगठित जिला खैरागढ़—छुईखदान—गंडई के OSD डॉ जगदीश सोनकर को बकायदा पत्र लिखकर अवगत कराया है। OSD को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजनांदगांव द्वारा ‘संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय इन्द्रावती भवन रायपुर पत्र क्र/स्वा.आ.अं.मा./2022-2/502 नवा रायपुर दिनांक 31.03.2022’ के आदेश का हवाला देते हुए पत्र जारी किया है।
जिसमें बताया गया है कि संदर्भित पत्र के कंडिका A-3 में उल्लेखित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में राज्य में पूर्व से चल रहे 152 प्राथमिक एवं 153 पूर्व माध्यमिक शालाओं के छात्र—छात्राओं को कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्राथमिकता से एडमिशन दिए जाने की बात कही है। वही विकासखण्ड मुख्यालयों में संचालित अंग्रेजी माध्यम की उक्त शालाओं को ही इग्नाईट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय के नाम से जाना जाता है।
खैरागढ़ विकासखंड में कक्षा-1 से कक्षा-8वीं तक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पूर्व से संचालित है। उक्त विद्यालय से 8वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए शासकीय हाई/हायर सेकेंडरी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नहीं होने के कारण सभी छात्र-छात्राओं को स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा—9वीं में अनिवार्य रूप से प्रवेश दिया जा रहा है।