सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। गरियाबंद विकासखंड के मरदकला स्कूल के प्राचार्य पर नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए गांव की महिला सरपंच ने FIR की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिन के अंदर प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे स्कूल में ताला लगा देंगी। बता दें कि छुरा के निजी गर्ल्स छात्रावास में नाबालिग छात्राओं के साथ हुए छेड़छाड़ और दैहिक शोषण के मामले की जांच चल ही रही थी कि मंगलवार को दूसरा मामला सामने आ गया।
बता दें कि मरदाकला हाई स्कूल में पदस्थ प्राचार्य रवि प्रकाश अंगारे के खिलाफ गांव की सरपंच सावित्री बाई के नेतृत्व में छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्राचार्य की लिखित शिकायत की है। छात्राओं ने शिकायत की है कि प्राचार्य के हरकतों का विरोध करने पर वे टीसी देने की धमकी देते हैं। इससे छात्राएं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही है। सरपंच सावित्री बाई ने प्राचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व बर्खास्त करने की मांग की है। नहीं किए जाने पर स्कूल में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है।