सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। मंगलवार को सड़क हादसे में मारे गए मासूम बच्चे की लाश को सड़क पर रखकर करमतरा के लोगों ने बुधवार को करीब 3 घंटे चक्काजाम किया। ग्रामीणों ने आरोपी के परिजनों को बुलाने और 20 लाख रूपए मुआवजा राशि की मांग पर अड़े रहे। मौके पर मौजूद एएसपी नेहा पांडेय, एसडीएम, एसडीओपी समेत प्रशासनिक अफसरों ने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को काफी मशक्कत से समझाया और मामले को शांत कराया। जिसके बाद बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी पुनेश्वर साहू अपने घर के पास सड़क किनारे विराजित गणेश पंडाल के पास जाकर गणेश प्रतिमा का दर्शन कर रहा था। वहीं पड़ोस का लड़का यश कुमार साहू उम्र 6 साल अपने घर जाने के लिए सड़क पार कर ही रहा था कि उसी समय खैरागढ़ से जालबांधा की ओर जा रही इनोवा कार क्रमांक सीजी 08 एएन 9888 का चालक पृथ्वीराज सिंह अपनी कार ने सड़क पार कर रहे यश कुमार साहू को अपनी चपेट में ले लिया।
बच्चा कार में फंस गया। इसके बाद भी आरोपी ने वाहन की गति को धीमा नहीं किया और गाड़ी में फंसे यश को करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए भाग गया। जिसे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मोंहदी मोड़ पर तत्काल पकड़ लिया।
इधर गाड़ी में फंसा मासूम बच्चा दूर जा गिरा। खून से लथपथ बच्चे को प्राथमिक अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। लेकिन बताया जा रहा है कि उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चे की मौत होेने के बाद भी उसे गंभीर बताकर राजनांदगांव रेफर करने की तैयारी की जा रही थी। ग्रामीणों ने जब बच्चे को देखने की जिद की और दावा किया कि बच्चे की नाड़ी देखने की मांग की तब मौखिक तौर पर बताया कि उसकी मौत हो गई है।
इसके बाद उसे खैरागढ़ सिविल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने आधिकारिक रूप से बच्चे के मौत की पुष्टि की। सड़क हादसे में आरोपी पृथ्वीराज सिंह के विरुद्ध धारा 279 337 304 पंजीबद्ध कर मामले विवेचना में लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर सीजेएम न्यायालय खैरागढ़ में पेश किया गया।