सीजी क्रांति/खैरागढ़। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों को भुगतान नहीं मिला है। जिसके कारण सभी वर्ग अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति पिछड़ा सामान्य वर्ग को आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद पंचायत खैरागढ़ द्वारा 624 हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास के लिए आवंटित आवंटन के लिए चयन हुआ था वही 2022 -23 में 673 लोगों का आवास आया हुआ है जिसमें से वित्तीय वर्ष 20 और 21 में प्रथम किस्त जारी किया जा चुका है। लेकिन दूसरी किस्त के लिए सिर्फ हितग्राहियों को भटकना पड़ रहा है, जबकि वर्षा ऋतु प्रारंभ होने वाला है और साथ ही हितग्राहियों के द्वारा बाजार से उधारी लेकर आवास का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें उनको भारी भरकम ब्याज भी देना पड़ रहा है। जोगी कांग्रेस के नेता नरेंद्र सोनी बुधवार को जनपद पंचायत सीईओ सी डी दुबे को ज्ञापन सौंपकर तत्काल अविलंब आवास हितग्राहियों को दूसरा किस्त जारी कर नए हितग्राहियों क नाम जोड़ने की मांग की है।
श्री सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ वास्तविक लोगों को मिले जो इनके हकदार हैं। वर्तमान स्थिति ऐसी है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राही राशि के लिए निरंतर परेशान हो रहे हैं, चाहे वह नगरी निकाय क्षेत्र की बात हो या फिर दूरदराज गांव में रहने वाले हितग्राही समय पर राशि नहीं मिलने के कारण आवास के लिए लगने वाली राशि दुगना होते जा रहा है, क्योंकि बिल्डिंग मटेरियल का रेट मे निरंतर इजाफा होते जा रहा है। रुका हुआ भुगतान राशि को लेकर नवगठित जिले का बुरा हाल है।