Previous slide
Next slide

प्रदेश सरकार राजनीति करने के बजाए जनता को वैक्सीन उपलब्ध कराएं – शिव वर्मा

SHIV VERMA BJP

सीजी क्रांति/राजनांदगांव. जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहा की प्रदेश सरकार राजनीति करने के बजाए जनता को वैक्सीन उपलब्ध कराएं. श्री वर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि देश में कोरोना महामारी ने दूसरी बार अपने पांव पसारे हैं, इस त्रासदी के समय मे जहां देश कोरोना से लड़ रहा है, वहीं देश के विपक्ष दल अपनी अलग ही लड़ाई का मोर्चा खोले हुए हैं, बीजेपी शासित राज्यों के साथ ही ओड़िसा और केरल जैसे राज्य भी केंद्र सरकार से वैक्सीन की सप्लाई बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष शासित कई ऐसे राज्य भी हैं, जो सप्लाई हुई कुल वैक्सीन का एक तिहाई से ज्यादा हिस्सा बर्बाद कर चुके हैं.

पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान तो इस मामले में सबसे आगे था ही जहां कुल 11.5 लाख वैक्सीन के डोज खराब हो गए हैं, लेकिन अब वैक्सीन की बर्बादी करने वाले राज्यों में झारखंड और “छत्तीसगढ़” का नाम भी शामिल हो गया है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकडो़ं के अनुसार झारखंड को सप्लाई हुई कुल वैक्सीन का 37.3% बर्बाद हुई हैं, वहीं छत्तीसगढ़ को सप्लाई की गई वैक्सीन का 30.2% वैक्सीन की बर्बादी हुई है. छत्तीसगढ़ में अबतक लगभग 70 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई है, जाहिर है अगर वैक्सीन की बर्बादी नहीं हुई होती तो अब तक वैक्सीन के लिए प्रतीक्षारत लाखों लोगों को वैक्सीन लग चुकी होती. एक तरफ जहां केंद्र सरकार ये सुनिश्चित करने में लगी हुई है, सभी को टीके की खुराक मिले वहीं दूसरी तरफ देश में कुछ ऐसे विपक्षी दल हैं, जो लोगों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं, और ऐसे समय में सरकार के साथ मिल कर काम करने के बजाए सरकार की कमियां गिनाने में लगे हैं.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!