सीजी क्रांति/खैरागढ़। रिटायर्ड कर्मचारियों ने पेंशनर्स भवन खैरागढ़ में गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भूतपूर्व प्रधान अध्यापक बिसाहू सिंह ठाकुर ने तिरंगाध्वज फहराया। माखन लाल भीमटे व रविंद्र अग्रवाल ने हारमोनियम एवं तबला वादन कर सरस्वती वंदना व राजगीत की प्रस्तुति दी।
पेंशनर्स ऐसासिएशन के जिलाध्यक्ष बसंत कुमार यदु ने बसंत ऋतु व संविधान निर्माण की प्रक्रिया पर अपनी बात रखी। मंशाराम सिमकर ने संविधान निर्माण में डॉ. भीमराव अंबेडकर की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने संविधान की शपथ भी दिलाई।
डॉ. जीवन यदु राही ने बसंत उत्सव एवं गणतंत्र दिवस पर पर अपनी कविताएं पढ़ी। उन्होंने कहा कि गांव—शहर औद्योगिकीकरण की चपेट में आ रहे हैं। भारतीय संस्कृति खतरे में है। नागरिकों को अपने कर्तव्य ईमानदारीपूर्वक निभाना होगा, तभी देश का विकास होगा।
कार्यक्रम का संचालन दयाराम निर्मलकर एवं आभार प्रदर्शन झुमुक प्रसाद तिवारी ने किया। इस अवसर पर चिंताहरण सिह, रवि श्रीवास्त्व, बालकृष्ण गुप्ता, रविंद्र कर्महे, बिलकिस लकरकठ्ठा, टीए खान, इदरिस खान, प्रकाश सिंह, बंछोर, राकेश बहादुर सिंह, विश्वनाथ यादव, कुंवरलाल सिंह, मनराखन देवांगन, मनबोध वर्मा आदि उपस्थित थे।