रायपुर। पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के खिलाफ कोरबा जिले के गेवरा माइंस में कोयला चोरी की फर्जी वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करने का अपराध दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक 18 मई को पूर्व आईएएस चौधरी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो वायरल किया गया था। इसे कथित तौर पर कोरबा जिले के गेवरा माइंस में कोयला चोरी का वीडियो होना बताया गया था। चौधरी पर आरोप है कि इस वीडियो के कारण कोरबा जिले के लोग प्रशासन के खिलाफ हो रहे थे और प्रशासन के विरुद्ध बातें होने लगी थी।
इस वीडियो को फर्जी बताकर बाकीमोगरा क्षेत्र के मधुसूदन दास ने रिपोर्ट लिखाई है। इस मामले में पूर्व आईएएस चौधरी के विरुद्ध धारा 505 (1)(बी) भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।