Previous slide
Next slide

दुर्ग SP ने 2 पुलिसकर्मियों को किया संस्पेंडः हेड कांस्टेबल कर रहा था अवैध वसूली, तो कांस्टेबल था ड्यूटी से नदारद… पढ़े पूरी खबर

दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने 2 पुलिसकर्मियों को संस्पेंड कर दिया

सीजी क्रांति/दुर्ग. दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने 2 पुलिसकर्मियों को संस्पेंड कर दिया गया है। जामुल थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक 264 विजय साहू एसीसी सीमेंट फैफ्ट्री में कोयला ट्रांसपोर्ट करने वाले ट्रकों से अवैध वसूली कर रहा था वहीं सिटी कोतवाली में पदस्थ 1715 लव पाण्डेय ड्यूटी से नदारद था. दोनों आरक्षकों को निलंबित कर रक्षित केन्द्र दुर्ग सम्बद्ध किया गया है.

यह भी पढ़ें : बलौदा बाजार हिंसा Update : लागू रहेगा धारा 144, कलेक्टर ने जारी किया आदेश: कांग्रेस का 16 जून को बड़ा आंदोलन, दिग्गज नेताओं को दी गई जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

हेड कांस्टेबल पर अवैध वसूली का आरोप

16 जून को एसपी दुर्ग के जारी आदेश में बताया गया है कि प्रधान आरक्षक, 264 विजय साहू, तैनाती धाना जामुल, जिला-दुर्ग के द्वारा बाना जामुत क्षेत्रांतर्गत एसीसी सीमेंट फैक्ट्री जामुल में कोयला ट्रांसपोर्ट किए जाने वाले ट्रकों को रोककर उनके चालकों से अवैध रूप से रूपये पैसों की मांग कर संदिग्ध आचरण प्रदर्शित किए जाने के कृत्य के लिए प्रधान आरक्षक, 264 विजय साहू को दिनांक 16.06.2024 के अपरान्ह से निलंबित कर रक्षित फेन्द्र, दुर्ग सम्बद्ध किया गया है.

यह भी पढ़ें : सहायक शिक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ‘परिवार को परेशान न करें‘ –

कांस्टेबल छुट्टी खत्म होने के बाद भी ड्यूटी पर नहीं लौटा

17 जून को जारी आदेश में बताया गया है कि आरक्षक 1715 लव पाण्डेय तैनाती थाना सिटी कोतवाली, दुर्ग के द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र के आधार पर दिनांक 24.05.2024 की 05 दिवस स्वीकृत जुदा आकस्मिक अवकास पर स्वाना किया गया था. उक्त आरक्षक को अवकाश समाप्ति उपरांत दिनांक 30.05.2024 को अपने कर्तव्य पर उपस्थित होना था, किन्तु आरक्षक के द्वारा स्वीकृत शुदा अवकाश समाप्ति उपरांत कर्तव्य पर उपस्थित न आकर अक्काश से गैरहाजिर हो गया.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका ! अब पदोन्नति में आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा, जीएडी ने जारी किया आदेश…

इस प्रकार आरक्षक के द्वारा अपने कर्तव्य को प्रति अनुशासनहीनता, एवं स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित की गई है. अतः आरक्षक 1715 लय पाण्डेय के उक्त अनुशासनहीनता पूर्ण कृत्प के लिए दिनांक 17.06.2024 के अपरान्ह से निलंबित कर रक्षित केन्द्र दुर्ग सम्बद्ध किया जाता है. आरक्षक 1715 लंब पाण्डेय को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!