सीजी क्रांति/रायपुर। छत्तीसगढ़ के के पीएचई मंत्री गुरू रूद्र कुमार की तबीयत बिगडऩे पर उन्हें इलाज के लिए हैदराबाद रेफर किया किया गया है। शनिवार को स्टेट प्लेन से मंत्री हैदराबाद के लिए रवाना हुए हैं। इससे पहले उनका इलाज रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में चल रहा था। उन्हे ब्लड इन्फेक्शन की शिकायत बतायी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्री रूद्र कुमार गुरू का इलाज पिछले एक सप्ताह से रायपुर के अस्पताल में चल रहा था। ब्लड इन्फेक्शन की शिकायत को लेकर उन्हें रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आगे बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद के लिए रवाना हुए हैं।
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत रामकृष्ण अस्पताल पहुंचकर उनसे मुलाकात की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य मंत्री, विधायक और कांग्रेस नेताओं ने फोन करके उनका हाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
बता दें कि रूद्र गुरू सतनामी समाज के गुरू है। सतनामी समाज वे काफी सम्मानित व्यक्ति हैं। 2008 में उन्होंने पहली बार आरंग से विधायक निर्वाचित हुए थे। 2013 में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। 2018 में उन्होंने दुर्ग जिला के अहिवारा से जीत दर्ज की।