पाटेश्वर धाम में आदिवासी समाज के लोगों पर हमला…तलवार, लाठी, डंडा से लैस होकर आए थे हमलावार, आरोपियों पर बलवा समेत एसटी एससी धाराओं में मामला दर्ज

file photo
file photo

सीजी क्रांति/बालोद। बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक में स्थित पाटेश्वर धाम के प्रमुख मंदिर पहाड़ी पर आदिवासी समाज के लोगों पर हमला करने वाले 10 आरोपियों की पहचान हो गई है। पुलिस घटना में लिप्त अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा, आम्र्स एक्ट,समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें…पेड़ काटने लेकर विवाद…युवक पर टंगिया से प्राण घातक हमला, धारा 307 के तहत अपराध दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 1 मई पाटेश्वर धाम के प्रमुख मंदिर पहाड़ी पर स्थित पाट पर आदिवासी समाज द्वारा अपने देवी देवता को मनाने बकरा, बकरी, मुर्गा, मुर्गी की बलि देने का कार्यक्रम आयोजित किया था।

यह भी पढ़ें…लव मैरिज का सैड इंडिंग…चार महीने पहले की थी शादी, घर 500 मीटर दूर पट्टे से लटकी मिली लाश

बली देने के बाद ग्रामीण आमा बगीचा में खाना बना रहे थे तभी लगभग शाम 04.30 बजे तिलेश्वर साहू, हितेश कुमार लालवानी, विकनेश तेलगू, कुलवंत वैष्णव, संजय प्रसाद तिवारी, संजीव सिंह उर्फ संटू, सौरभ जैन, विजय कुमार भान, राहुल अन्ना, सुमित जैन एवं 25-30 अन्य लोग मो0सा0 क्रमांक सी.जी.-08-ए.पी.-7146 हिरो होण्डा साईन मो0सा0 क्रमांक सी.जी.-24-पी.-6483 और पीकअप वाहन में तलवार, लाठी, डण्डा से लैस होकर पहुंचे और ग्रामीणों से विवाद करते हुये पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में आदिवासी समाज के कई लोग घायल हुये थे। बताया जा रहा है कि अधिकतर आरोपी दल्लीराजहरा, घोटिया क्षेत्र के रहने वाले हैं. कुछ तो रसूखदार नेताओं के परिवार से भी हैं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 120 बी, 147, 148, 149, 294, 323, 506 भादवि 25, 27 आम्स एक्ट 3 (2) (v) एससी/एसटी एक्ट कायम किया है. घटना के प्रार्थी श्याम सिंह नेताम निवासी डूटामारदी की शिकायत पर उक्त अपराध दर्ज हुआ है.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!