छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका ! अब पदोन्नति में आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा, जीएडी ने जारी किया आदेश…

सीजी क्रांति/रायपुर. छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. अब पूर्ववत वरिष्ठता क्रम में ही पदोन्नत किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : भीषण गर्मी के कारण छत्तीसगढ़ में बढ़ा दी गई स्कूलों की छुट्टियां, अब 25 जून तक स्कूल रहेंगे बंद

सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के सचिव मुकेश बंसल ने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश के परिपालन में 14 जून को इस आशय का परिपत्र जारी किया है. इसमें दिसंबर 19 फरवरी 2020 के आदेशों को निरस्त कर दिया है. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में दायर तीन याचिकाओं पर बीते 16 अप्रैल को पारित अंतिम निर्णय अनुसार राज्य शासन के द्वारा पदोन्नति में आरक्षण के संबंध में जारी छत्तीसगढ लोक सेवा (पदोन्नति) नियम, 2003 में संशोधन 22और 30अक्टूबर 19 को जारी अधिसूचना को मान्य नहीं किया गया है. इससे पहले दायर याचिका प्रकरणों में उच्च न्यायालय ने 9 दिसंबर 2019 को अंतरिम आदेश पारित किया गया था. उस आधार पर जीएडी के दिसंबर 2019 को समस्त विभागों की ओर जानकारी हेतु प्रेषित किया गया था. विभागों द्वारा उक्त याचिका प्रकरणों में पारित अंतिम आदेश के अध्यधीन रहते हुए पदोन्नति आदेश जारी किया जा रहा है। सामान्य प्रशासन विभाग के उक्त परिपत्र को निरस्त किया जाता है.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!