Previous slide
Next slide

पटरी से उतरा मालगाड़ी का वेगन, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

बिलासपुर। बिलासपुर में देर रात एक खाली मालगाड़ी डिरेल हो गई। दरअसल, कटनी रूट में जैतहरी से डाउन लाइन(मुख्यालय की ओर आ रही गाड़ी) में आ रही मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया। इसके चलते डाउन लाइन में रेल यातायात घंटों बाधित रहा।

इस दौरान अपलाइन को चालू रखा गया था। हादसे की जानकारी मिलते ही DRM सहित अफसर व टेक्निकल टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। इस दौरान वैगन को काटकर अलग किया, तब जाकर डाउन लाइन में रेल यातायात बहाल हुआ।

शुक्रवार को कटनी रूट से जैतहरी से बिलासपुर तरफ खाली मालगाड़ी आ रही थी। यह गाड़ी रात करीब 7.30 बजे उसलापुर स्टेशन से निकलकर तिफरा ओवरब्रिज के नीचे पहुंची थी। तभी मालगाड़ी का एक वैगन अचानक डिरेल होकर जमीन में दौड़ना लगा।

लोको पायलट को इसकी तत्काल जानकारी हो गई और गाड़ी रोक दी गई। स्टॉफ नीचे उतर कर देखे, तब पता चला कि ब्रेकयान से 22 वें नंबर का वैगन पटरी से उतरा है। उन्होंने तुरंत ही इस घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!