सीजी क्रांति/खैरागढ़। माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से गुरुवार को हाईस्कूल अंतर्गत कक्षा दसवीं की हिंदी विषय की परीक्षा ली गई। परीक्षा की निगरानी के लिए बनाए गए उड़नदस्ता दल ने परीक्षा केंद्रों में दबिश दी। निरीक्षण के दौरान किसी भी सेंटर में कोई गड़बड़ी नहीं मिली।
यह भी पढ़ें…दोहरा हत्याकांड….मां-बाप की हत्या कर घर के भीतर दफ़नाया!
गठित उड़नदस्ता दल क्रमांक एक के प्रभारी अधिकारी आरएल ठाकुर अपने टीम के साथ जिले के खैरागढ़, छुईखदान एवं गंडई के छह परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी के साथ सहायक अधिकारी के रूप में सतीश ब्यौहरे, सुभाष पटेल , उषा चटर्जी, उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…भीषण हादसा: दुर्ग से धमधा नाका फ्लाईओवर पर टकराने के बाद पुल से नीचे गिरे ट्रक-बाइक, चार की मौत!
दल द्वारा 6 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान गण्डई, अतरिया रोड, वेद विज्ञान विद्या मंदिर हाई स्कूल अतरिया रोड, शास हाईस्कूल घिरघोली गंडई, शासकीय हाईस्कूल अमलीपारा खैरागढ़ में दबिश दी गई।
उड़नदस्ता दल के सहायक अधिकारी सतीश ब्यौहरे ने बताया कि भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान उक्त सभी परीक्षा केन्द्रों में नकल प्रकरण एवं अनुचित साधन उपयोग के कोई भी प्रकरण नहीं पाए गए।