नसबंदी के बाद युवती की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, सीएमएचओ ने बनाई जांच कमेटी

file fhoto

सीजी क्रांति/दुर्ग। उतई में आयोजित कैंप में नसबंदी कराने वाली महिला की तबीयत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने नसबंदी करने वाले डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस में इसकी रिपोर्ट लिखाई गई है। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दिया है। पोस्टमार्टम के बाद युवती की मौत की सच्चाई सामने आ पाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलिहापुरी निवासी राजेश साहू ने बताया कि गुरुवार को उतई में आयोजित नसबंदी कैंप उसकी 24 वर्षीय पत्नी दिलेश्वरी साहू ने नसबंदी कराई। कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ी शुरू हो गई। तत्काल दिलेश्वरी को दुर्ग ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने नसबंदी करने वाले डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। नसबंदी के पहले युवती की पूरी तरह स्वस्थ थी। नसबंदी के बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। और कुछ घंटों के बाद हुई मौत ने परिजनों को सदमें में डाल दिया।

बताया जा रहा है कि प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 50 हजार रूपए मुआवजा दिया और जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब कही जाकर परिजन शांत हुए। मामले की जांच के लिए सीएमएचओ ने जांच टीम गठित कर दी है। टीम की रिपोर्ट आने के बाद यदि डॉक्टर दोषी साबित हुआ तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय की जाएगी।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!