Previous slide
Next slide

नर्मदा मेला महोत्सव 3-5 फरवरी को, जिला केसीजी बनने के बाद इस बार होगा भव्य आयोजन, आएंगे 3 राज्यों के दर्शनार्थी

0 कलेक्टर डॉ. जदगीश कुमार सोनकर ने नर्मदा मेला स्थल की तैयारियों का लिया जायजा। और बेहतर व्यवस्था हेतु दिए निर्देश

सीजी क्रांति/खैरागढ़। जिला मुख्यालय खैरागढ़ से करीब 24 किमी दूर ग्राम खैरा में नर्मदा मेला महोत्सव इस बार भव्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। 3 से 5 फरवरी तक मनाई जाने वाली नर्मदा मेला में इस बार विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम को भव्य और बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर डॉ. जगदीश कुमार सोनकर ने अफसरों को निर्देश दिए। मेला में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की भीड़ भी पहुंचेगी। मेला की तैयारी के लिए जिला कलेक्टर डॉक्टर जगदीश सोनकर ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नर्मदा मेला आयोजन समिति के सदस्यों और प्रशासनिक अमला के साथ स्थल में जाकर तैयारियों की समीक्षा की।

बता दें कि केसीजी जिला बनने के बाद यह नर्मदा का प्रथम मेला है, इसलिए इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है। इस वर्ष नर्मदा मेला, पवित्र नर्मदा कुंड और मंदिर प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मेला में व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होनी चाहिए। किसी भी स्थिति में मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार जैसी कोई घटना नहीं होनी चाहिए। उनके स्नान के लिए और वस्त्र बदलने के लिए अस्थाई अहाता का निर्माण किया जाए।

कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर डॉक्टर जगदीश सोनकर ने पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी व संरक्षक लाल टाकेश्वरशाह खुसरो व मोतीलाल चंदेल माँ नर्मदा धर्मार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष बी. आर. सिन्हा ग्राम पंचायत चकनार के सरपंच, पंच और उपस्थित ग्रामवासियों से चर्चा की। जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त कलेक्टर प्रकाश राजपूत, सुनील कुमार शर्मा, अनुविभागीय दंडाधिकारी छुईखदान रेणुका रात्रे, तहसीलदार गंडई अमरदीप अंचल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित हुए।

मेले के शुभारंभ में पहुंचेंगी विधायक, दूसरे दिन पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे, समापन में सांसद संतोष पाण्डेय होंगे मुख्यअतिथि

तीन दिवसीय नर्मदा मेला में प्रथम दिवस के मुख्यअतिथि विधायक खैरागढ़ यशोदा नीलाम्बर वर्मा और अध्यक्ष लाल टाकेश्वर शाह खुसरो होंगे। द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि कृषि और पंचायत मंत्री, रविन्द्र चौबे और अध्यक्ष यशोदा नीलाम्बर वर्मा होगी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद संतोष पाण्डे और अध्यक्ष पूर्व विधायक खैरागढ़ कोमल जंघेल होंगे। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय और अन्य विशिष्ट अतिथियों का आगमन होगा।

नर्मदा मेला में होंगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम
मेला स्थल पर राज्य के लोक कलाकारों, राज्य स्तर पर पुरस्कृत लोककला और सांस्कृति के कलाकारों का प्रदर्शन और विजेता दलों का पूरे 3 दिनों तक रंगारंग पस्तुति होगी। मेला स्थल पर दर्शक प्रतिदिन मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ़ उठा सकेंगे। प्रथम दिवस होगा जिला रामायण प्रतियोगिता के विजेता दल की प्रस्तुति एवं अन्य कार्यक्रम। द्वितीय दिवस नर्मदा में राज्यस्तरीय लोक कलाकारों की होगी शानदार प्रस्तुति। अंतिम दिवस राज्य युवा महोत्सव में विजेता दलों के कार्यक्रम का आकर्षक आयोजन किया जाएगा।

न व्यवस्थाओं पर भी फोकस
नर्मदा मेला में होने वाले आयोजन में मंच निर्माण, बैठक और बेरिकेट्स की व्यवस्था और अतिथियों, मीडियाकर्मियों, दर्शकों के बैठक एवं चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था के संबंध में समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिये। मेला स्थल पर लगने वाले दुकानों, स्टॉल और झूला, ठेला, मिठाई और खिलौने आदि अन्य दुकानों को एक क्रम से मार्किंग कर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। वाहनों के पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारू रूप से निर्वहन हेतु निर्देश दिए। मेला स्थल में किसी प्रकार की अभद्रता करने, नशे की हालत में आने अथवा हुल्लड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!