खैरागढ़। गातापार पुलिस ने शराब तस्करी को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शराब से लदी एक टाटा सफारी क्रमांक सीजी 07 एडी 7600 पकड़ी है। जिसमें से दो लाख कीमती 35 पेटी देशी शराब बरामद हुई है। जबकि तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हुए। इधर पुलिस ने वाहन और शराब को जब्त कर भिलाई के सेक्टर—06 में स्टीट नंबर—14 के रहने वाले तस्कर गब्बर उर्फ रमाशंकर की खोजबीन की, तब जारकर सफलता मिली।
पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना मिली की सफेद रंग की टाटा सफारी भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब भरकर किरनापुर से गातापार की ओर आ रही है। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर नाकेबंदी शुरू कर दी। वही गातापार थाने के सामने स्थित चेक पोस्ट पर घेराबंदी की। लेकिन पुलिस को देखकर तस्कर ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर भागने में कामयाब रहा। लेकिन पुलिस ने करीब 12 किमी तक पीछा किया। अंत में तसकर ने साल्हेवारा बांध के पास गाड़ी कर फरार हो गया।