सीजी क्रांति न्यूज/दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में बीए सेकंड ईयर के 9 हजार 419 विद्यार्थी फेल हो गए। जबकि 6 हजार 695 पूरक आए हैं। परीक्षा में कुल 24 हजार 382 परीक्षार्थी शमिल हुए। इनमें मात्र 8 हजार 268 छात्र-छात्राएं पास हो पाए। फेल होने वाले प्राईवेट के छात्र अधिक है जिन्होंने बीते कोरोनाकाल में घर में बैठकर ऑनलाइन परीक्षा दी थी। लेकिन ऑफलाइन परीक्षा में उनकी पोल खुल गई।
छत्तीसगढ़ राज्य की बात करें तो सबसे खराब रिजल्ट बिलासपुर विश्वविद्यालय का रहा। उसके बाद सबसे कमजोर परिणाम रविशंकर शुक्ल विवि के आए। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में सिर्फ 28 फीसदी है। जबकि बिलासपुर यूनिवर्सिटी रिजल्ट मात्र 25 फीसदी में ही सिमट गया। यहां 13 हजार विद्यार्थी फेल हुए हैं।
दुर्ग विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाम पर एक नजर…
बीए भाग-2 में सिर्फ 33 प्रतिशत बच्चे पास
बीए भाग-2 में 25407 स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन
बीए भाग-2 में 24382 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए
बीए भाग-2 में 8268 छात्र ही उत्तीर्ण
बीए भाग-2 में 9419 स्टूडेंट्स फेल
बीए भाग-2 में 6695 पूरक आए