रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की राह देख रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो गई है। मानसून दुर्ग तक पहुंच गया है। एक-दो दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ में सक्रिय होने के आसार हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में आमतौर पर 10 जून को बस्तर में मानसून की दस्तक होती है और 15 जून तक रायपुर पहुंच जाता है। इस बार मानसून 15 जून तक बस्तर नहीं पहुंचा था, लेकिन 16 जून की रिपोर्ट में सीधे दुर्ग तक सक्रिय हो गया है।
KCG में पहली बार अनोखी पहल, युवा चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर गोवंशों को दी 2 हजार किलो सब्जियों की बर्थ-पार्टी
सीजी क्रांति/खैरागढ़. जिला केसीजी में एक युवा ने अपने जन्मदिन पर अनोखी पहल की. शहर के युवा व्यावसायी चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर मनोहर