सीजी क्रांति/भिलाई। इन दिनों देश में राजस्थान का उदयपुर, नूपुर शर्मा और कन्हैयालाल तीनों पर ही खूब चर्चा हो रही है। यहां तक कि इन मामलों में छत्तीसगढ़ भी शामिल हो गया है।
दुर्ग के कुम्हारी के रहने वाले युवक ने नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट किया। उसके बाद युवक को धमकी मिल गई और उसे भी जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में कुम्हारी पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया है और जिस युवक को धमकी मिली है, उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें…..उदयपुर की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन, आतंक विरोधी नारों से गूंजा शहर, हत्यारों को फांसी की मांग
राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन करने पर एक व्यक्ति मौत के घाट उतारने के बाद पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है जिसको लेकर आज छत्तीसगढ़ में विश्व। परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने बंद का आवाहन किया है और जिसका असर छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में देखने को मिल रहा है वही एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में रहने वाले एक युवक को अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है। युवक को ये धमकी नुपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करने के बाद मिली है।
यह भी पढ़ें…..पटवारी की बेदम पिटाई….जमीन का सीमांकन करने गये पटवारी को हाथ मुक्के से जमकर पीटा, एक गिरफ़्तार
बताया जा रहा है कि युवक ने कुछ दिन पहले नुपुर शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। जिसके बाद से लगातार अज्ञात लोगो द्वारा जन से मारने की धमकी मिली रही है युवक ने अज्ञात लोगो के खिलाफ शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें…..स्कूलों में कोरोना का आतंक….इस राज्य में 15 दिन के लिए स्कूल बंद, मास्क भी अनिवार्य….!
मिली जानकारी के अनुसार कुम्हारी के कैलाश नगर वार्ड 11 निवासी ने 12 जून को अपने इंस्टाग्राम की आइडी से नुपुर शर्मा के पक्ष में एक मैसेज पोस्ट किया था। जिसके बाद उसे दो नंबरों से रिप्लाई आया और दोनों मैसेज में उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। न्यूज सोर्स भिलाई टाइम्स