सीजी क्रांति न्यूज/दुर्ग। दुर्ग जिले के खुर्सीपार क्षेत्र में ट्रेन से कटकर दो की मौत हो गई। इनमें बीएसपी के ठेकेदार ने खुदकुशी तो दूसरा मस्जिद से नमाज अता कर वापस लौटते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। बीएसपी ठेकेदार ने खुदकुशी क्यों की पुलिस इसका पतासाजी में जुटी है। पता लगाया जा रहा है कि कर्ज देने वालों में से किसी ने उसे धमकी तो नहीं दी थी। या अन्य किसी तरह का दबाव तो नहीं बनाया था।
बता दें कि शनिवार 27 जनवरी की शाम खुर्सीपार के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक की सिर कटी लाश मिली। जिसकी पहचान मनबोध सोना निवासी शास्त्री नगर बाबा बालक नाथ मंदिर जोन दो खुर्सीपार के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि वो बीएसपी ठेकेदार था। उसने कई लोगों से कर्ज ले रखा था। अधिक कर्ज होने से वो काफी परेशान था। इसी के चलते उसने खुर्सीपार के पास से गुजर रही रेलवे ट्रैक के पास जाकर ट्रेन के सामने लेटर कर खुदकुशी कर ली। ट्रेन ऊपर से गुजरने से उसका धड़ और सिर दोनों अलग हो गए।
वहीं एक दूसरी घटना में फरीद नगर सुपेला निवासी मो. नसरुद्दीन मुला (62 साल) शनिवार शाम नमाज पढ़ने पटरी पार कर कर मस्जिद गए थे। वो नमाज अता करके घर लौट रहे थे। जब वो रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, उसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया।