सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चल रहे वाहन चेकिंग के दौरान एक्यूवी कार से 33 लाख रूपए जब्त किए गए है। आरोपी ने पैसों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या पुख्ता प्रमाण नहीं दे पाया। जिसके बाद पुलिस ने मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया है। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने दुर्ग के व्यापारी लालचंद खत्री की एक्सयूवी कार से करीब साढ़े 33 लाख रुपए जब्त किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आमानाका थाना क्षेत्र के में मंगलवार की शाम कुम्हारी टोल नाका चन्दनडीह के करीब एक्सयूवी कार में सवारी व्यापारी लालचंद खत्री को रोका। वाहन की जांच की गई तो उसमें नकदी रकम रखा था। पुलिस ने कारोबारी से पैसों के बारे में पूछा तो वह जवाब नहीं दे पाया। गोल-मोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने लगा। पैसों के संबंध में दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जाने की स्थिति में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पैसे जब्त कर लिए हैं।