सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार शाम को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में प्रदेश के मंत्रिमंडल को लेकर रायशुमारी की गई। साथ ही प्रदेश में धान खरीदी और दो साल का बोनस समेत अन्य चुनावी घोषणाओं को पूरी किए जाने पर बात हुई है।
दिल्ली से लौटकर सीएम श्री साय ने कैबिनेट विस्तार जल्द होने की बात कही। जिसमें नए एवं पुराने-अनुभवी विधायकों के शामिल किए जाने की बात कही। चर्चा है कि सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में ही मंत्रिमंडल के भी शपथ की तैयारी थी लेकिन उसे टाल दिया गया। अब संभव है कि 19 दिसंबर को मानसून सत्र के पहले दिन 90 विधायकों समेत मंत्रिमंडल भी शपथ ले सकता है।
राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में बृजमोहन अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, केदार कश्यप, रामविचार नेताम, धरमलाल कौशिक, ओपी चौधरी, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, डोमन लाल कोर्सेवाडा, रेणुका सिंह और अजय चंद्राकर को स्थान मिल सकता है।