तेज रफ्तार पिकअप पलटी, 7 साल की बच्ची समेत महिला की मौत, 33 लोग घायल, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पड़ी मंहगी

सीजी क्रांति/बिलासपुर। यातायात नियमों की अनेदखी की वजह से घटी सड़क दुर्घटना में 7 साल की बच्ची समेत एक महिला की मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार 33 लोग घायल हैं। जिनका उपचार कोटा अस्पताल में चल रहा है, वहीं कुछ गंभीर लोग को सिम्स रेफर किया गया है। जिन्हें मामूली चोटें आई है, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र के ग्राम सारधा से करीब 35 लोग पिकअप में सवार होकर भनवारटंक स्थित मरही माता देवी दर्शन कर शाम को वापस गांव जा रहे थे। तभी ग्राम सलका नवागांव के पास मोड़ पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे के बाद पिकअप सवार चीखते-चिल्लाते रहे।

यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की। फिर कोटा पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद कोटा थाने की डायल 112 सहित पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंची। और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान पंडरिया क्षेत्र के गंगापुर निवासी कामना यादव पिता राजू यादव (7) और सारधा निवासी दुवशिया यादव पति महेश यादव (35) की मौत हो गई।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!