तहसील निर्माण…78 गांवों का तहसील होगा साल्हेवारा, 10 पटवारी हल्का भी शामिल

नयी तहसील के लिए राजपत्र में प्रकाशित
नयी तहसील के लिए राजपत्र में प्रकाशित

सीजी क्रांति/खैरागढ़। राज्य शासन द्वारा प्रस्तावित नयी तहसील साल्हेवारा के लिए भी अधिसूचना जारी हो गई है। राजपत्र में अधिसूचना जारी कर 60 दिनों के भीतर दावा आपत्ति मंगाया गया है। नयी तहसील साल्हेवारा में 10 पटवारी हल्कों को शामिल किया गया है। जिमसें के तहत 78 गांव आते है।

यह भी पढ़ें…खैरागढ़—छुईखदान—गंडई जिला: 1.50 लाख हेक्टेयर होगा क्षेत्रफल; तीन निकाय और 221 ग्राम पंचायतें होंगे शामिल और 3 लाख 68 हजार 444 की होगी आबादी

नयी तहसील साल्हेवारा की उत्तरी और पूर्वी सीमा कवर्धा जिले के बोड़ला तहसील से सटा हुआ है। जबकि दक्षिण और पश्चिम दिशा अपनी पुरानी तहसील यानी छुईखदान से लगा है। इस तरह दावा आपत्ति में देरी नहीं हुई तो 60 दिनों के भीतर तहसील अस्तित्व में जा जाएगा।

यह भी देखें…बूढ़ादेव यात्रा का समापन समारोह | छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना | बुढ़ादेव चौरा की स्थापना | CG KRANTI

इधर जालबांधा उपतहसील अस्तित्व में आ गया है। यहां प्रशासन ने अस्थायी भवन का चयन कर लिया है। वही खैरागढ़ की नायाब तहसीलदार रश्मि दुबे को बतौर अफसर पदस्थ कर दिया गया है, जो नए पोस्टिंग होने तक कामकाज का कार्यभार संभालेंगी।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!