डॉक्टर ने राजनांदगांव के रानी सागर में लगाई छलांग, 5 घंटे बाद मिला शव; राजस्थान से आए थे पढ़ाई करने

शव को देखने रानी सागर में लगी भीड़
शव को देखने रानी सागर में लगी भीड़

सीजी क्रांति/राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के एक युवा डॉक्टर ने रविवार सुबह तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली। पेंड्री के ही मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद यहां इंटर्न कर रहे थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने SDRF की मदद से करीब 5 घंटे बाद शव तालाब से बरामद किया। डॉक्टर की खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं है। फिलहाल डॉक्टर के डूबने का वीडियो जरूर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें…ठंडा मतलब बोरे बासी…हमारी विधायक यशोदा सबसे अलग हैं, 42 डिग्री पार तापमान में पहले की मजदूरी फिर मनरेगा मजदूरों के साथ खाई ‘बोरे बासी’

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के रहने वाले प्रसून भारद्वाज यहां शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री में डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंटरशिप कर रहे थे। बताया जा रहा है कि डॉक्टर सुबह करीब 6 बजे शहर के रानी सागर तालाब पहुंचे और उन्होंने छलांग लगा दी। युवक को कूदते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर बसंतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

इसके बाद SDRF की टीम को बुलाया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद टीम ने तालाब से शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसको लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं साथी दोस्तों से भी पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि 10 दिन बाद ही डॉक्टर की इंटर्नशिप खत्म होने वाली थी।

तालाब को शव से बाहर निकालते ही वहां मौजूद डॉक्टर के साथी रोने लगे। डॉक्टर प्रसून के दोस्त मनीष गहलोत ने बताया कि वह रात करीब 1 बजे से गायब था। सभी उसे तलाश रहे थे। इस बीच सुबह सूचना मिली कि कोई युवक रानी सागर तालाब में कूदा है। इस पर वह लोग यहां पहुंचे थे। उन्हें नहीं पता था कि प्रसून ही तालाब में कूदा है। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया पता नहीं।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!