डीजे पर पुलिस सख्त, 25 डीजे जब्त, तेज आवाज और प्रतिबंधित क्षेत्र में डीजे बजाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

file photo


सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। तय मापदंड से अधिक आवाज में डीजे बजाने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। राजधानी पुलिस ने नियमों के का उल्लंघन करते पाए गए 25 डीजे को जब्त किया है। पुलिस ने 10 गाड़ियों और 120 साउंड बॉक्स को जब्त किया है।

शुक्रवार को हाईकोर्ट जज युगलपीठ के सख्त तेवर को देखते हुए पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में तेज आवाज में डीजे बजाने वालों के खिलाफ पुरानी बस्ती थाना, कोतवाली, अभनपुर, आजाद चौक, गुढ़ियारी, तेलीबांधा, आमानाका, सरस्वती नगर और देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया।

इन नियमों का उल्लंघन पर हुई कार्रवाई

  1. गाड़ी की बॉडी के बाहर डीजे धुमाल का बॉक्स निकले पाए जाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत की कार्रवाई की गई।
  2. साइलेंट जोन में डीजे धुमाल बजाना पूरी तरह प्रतिबंधित। स्कूल, अस्पताल वाले इलाकों को इस जोन में रखा गया है।
  3. बुकिंग के पहले लेनी होगी अनुमति, नजदीकी थाने में देनी होगी जानकारी, बिना अनुमति डीजे धुमाल बजाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!