Previous slide
Next slide

ठेका प्रथा बंद कर नियमितीकरण की मांग, राजधानी में हजारों कर्मचारियों ने दिया महाधरना, खैरागढ़ पालिका के प्लेसमेंट कर्मचारी आंदोलन में हुए शामिल

सीजी क्रांति/ रायपुर। प्रदेश के सभी 170 नगरीय निकायों में प्लेसमेंट कर्मचारियों ने ठेका प्रथा बंद कर नियमितीकरण की मांग को लेकर राजधानी रायपुर में धरना प्रदर्शन किया। इनकी वजह से एक दिन के लिए सफाई, पानी, बिजली आपूर्ति सहित अन्य प्रशासनिक कार्य बाधित रहा।


दरअसल शासन द्वारा नियमितीकरण की प्रक्रिया अपनाई गई है जिसमें नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारियों की जानकारी अभी तक नहीं गई है। मंत्रालय से जो जानकारी देने के लिए फार्मेट अन्य विभागों में भेजा गया है वह अभी निकायों में नहीं आया है। वहीं शासन ने करीब 45 हजार अनियमित मांग पत्र कर्मचारियों को नियमित करने के लिए सूची तैयार कर लिया है। इसमें निकायों के एक भी कर्मचारी शामिल नहीं है। बता दें कि प्रदेशभर के 170 निकायों में करीब 25 हजार कर्मचारी प्लेसमेंट पर तैनात है। इनमें से अधिकांश ऐसे हैं जो 10-15 साल से प्लेसमेंट पर ही काम कर रहे हैं। खैरागढ़ नगर पालिका में तैनात प्लेसमेंट में काम कर रहे 55 कर्मचारी भी सामूहिक अवकाश लेकर धरना में शामिल होने रायपुर रवाना हुए।

छग नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय ऐडे ने बताया कि ठेका प्रथा बंद कर नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित समस्त विभागीय मंत्री व तीन केबिनेट मंत्रियों को ज्ञापन सौंपा जा चुका है लेकिन अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है।
निकायों में सफाई, पानी, बिजली सहित अन्य प्रशासनिक कार्यों के लिए प्लेसमेंट पर बड़ी संख्या में कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसी तरह रायपुर नगर निगम में भी करीब पांच हजार कर्मचारी प्लेसमेंट पर तैनात हैंए जिसमें सफाई, पानी, बिजली और कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम शतप्रतिशत यही लोग संभाल रहे हैं।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!