सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। बाइकर्स की हाईस्पीड से परेशान लोगों की शिकायत मिलने के बाद एसपी अंकिता शर्मा ने कार्रवाई कड़े निर्देश दिए। इसके बाद यातायात विभाग सक्रिय हुई और शहर के 5 बाइकर्स पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके खिलाफ फिलहाल चालानी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में यातायात शाखा प्रभारी शक्ति सिंह ने सुनियोजित तरीके से बाइकर्स को घेरे में लिया।
चेकिंग पाइंट लगाकर युवकों को पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल चालको को अत्यंत तेज रफ्तार एवं खतरनाक ढंग से स्टंट करते रहने, खतरनाक व तेज गति से मोटर साइकल चलाने के मामले में नीरव यादव, शिवम यादव, किशन निषाद, चिंटू निषाद और चंदन सारथी को के खिलाफ मोटरयान अधिनियम की धारा 184, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पांच नग मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। जिसे न्यायालय पेश किया जाएगा।
पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि जो भी खतरनाक तरीके से वाहन चलाते पाया जाता है तो उसका नंबर नोट करके कंट्रोल रूम में नोट कराएं, जिससे इन बाइकर्स गैंग पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके। इस कार्यवाही में यातायात शाखा प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह, एसआई वीरेंद्र चंद्राकर एएसआई चेतू राम आर्य वह ट्रैफिक स्टाफ आरक्षक गजेंद्र वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।