टाटा सफारी से अवैध शराब की तस्करी, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

अवैध शराब पकड़ाई

सीजी क्रांति/खैरागढ़. ग्रामीण क्षेत्रों में खपाने ले जा रही अवैध शराब से भरी टाटा सफारी को पकड़ने में आबकारी विभाग को सफलता मिली है. मिली जानकारी अनुसार सोमवार की रात मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने कुसियारी पुल के पास घेराबंदी कर अवैध शराब का परिवहन कर रहे टाटा सफारी कार (टाटा स्टोर्म CG-07/AM-0019) को पकड़ा. आबकारी विभाग ने मौके से मध्यप्रदेश में निर्मित 1 लाख, 62 हजार, 5 सौ रुपये की 25 पेटी गोवा व्हिस्की ब्रांड और 7 लाख 50 हजार के टाटा सफारी को जब्त किया.

अनुसूचित जाति के युवक ने भाजपा नेताओं पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

आबकारी विभाग ने अवैध शराब के परिवहन में संलिप्त अजय शंकर बेरवंशी पिता जयप्रकाश बेरवंशी, उम्र-28वर्ष, हाल मुकाम सुतिया, थाना खैरागढ़ के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2),36,59 (क) के तहत दंडनीय गैरजमानतीय धाराओं में मामला पंजीबध्द किया है.

इस कार्रवाई मे यीवरेश कुमार आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त गण्डई व आबकारी आरक्षक सुरेन्द्र झारिया, राकेश दुबे, सुरेन्द्र झारिया व राकेश दुबे की भूमिका उल्लेखनीय रही.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!