जेईई एडवांस के लिए आवेदन की अंतिम मियाद 7 मई, 4 जून को होगी परीक्षा

file photo


सीजी क्रांति/रायपुर। जेईई मेन के रिजल्ट से पहले ही इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए आईआईटी गुवाहाटी ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आखिरी तारीख 7 मई है। जेईई एडवांस्ड से देश की 23 आईआईटी की 16 हजार 538 सीटों पर एडमिशन मिलता है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा 4 जून को सुबह 9 से 12 बजे तक और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे के बीच होगी। एडमिट कार्ड 29 मई को जारी किए जाएंगे। रिजल्ट 18 जून को घोषित किया जाएगा।

उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। जेईई मेन जनवरी व अप्रैल सेशन की परीक्षाओं में सफल रहने और टॉप 2 लाख 50 हजार ऑल इंडिया रैंक पाने वाले विद्यार्थी ही जेईई एडवांस्ड की परीक्षा दे सकते हैं। इसमें सामान्य श्रेणी के 1 लाख 1 हजार 250, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 25 हजार, ओबीसी के 67 हजार 500, एससी के 37500 व एसटी के 18750 छात्र शामिल हैं।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!