जि.पं. सदस्य ने गातापार हाई स्कूल का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप, गायब मिले शिक्षक

सदस्य ने गातापार हाई स्कूल का किया औचक निरीक्षण

सीजी क्रांति/खैरागढ़। मुढ़ीपार क्षेत्र क्रमांक 6 के जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू सभापति सहकारिता और उद्योग समिति ने अपने ट्रेवल बेल्ट के वनांचल और गातापार जंगल के शासकीय हाई स्कूल में अचानक विजिट किया। इस दौरान स्कूल में 11 में से आधे स्टॉफ उपस्थित नही थे। श्री साहू द्वारा समय पर आने की हिदायत दी गई कि समय पर आते हुए अपने विषय मे पूरी ऊर्जा के साथ ड्यूटी करते हुए छात्रों के साथ अपना बेस्ट देना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान श्री साहू ने छात्रों को पढ़ाते हुए कौशल और सामान्य ज्ञान को परखा. बच्चों को अपने छात्र जीवन और सफलता के सफर को साझा किया. कहा कि जैसे स्कूल की इमारत कमजोर बुनियाद के साथ एक दो मंजिल से ज्यादा नही झेल सकती, उसमें 5 मंजिल और निर्माण नही कर सकते, उसी तरह अगर हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल को बुनियाद बनाये तो विद्यार्थियों को एक अच्छा करियर और बेहतर जिंदगी मिल सकती है.

सभापति द्वारा दसवीं क्लास में चल रही गणित विषय पर छात्रों का ज्ञान बहुत कमजोर नजर आया। बारहवीं के कई छात्र अंग्रेजी के टेन्स के तीनों काल को सही तरीक़े से नही बता पाए। गुणनखंड, त्रिकोणमिति आदि को कोई छात्र परिभाषित नही कर पाए.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!