जिपं सदस्य विप्लव साहू पहुंचे धान खरीदी केंद्र, खुद तराजू में रखा बाट, तौला धान, व्यवस्था का लिया जायजा


सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर धान खरीदी व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने स्वयं धान के बोरे को कांटा-बांट में तौलकर देखा। धान खरीदी केंद्र में उदयपुर, जालबांधा, मरोदा, भोरमपुर, अतरिया, रगरा, सिलपट्टी, गोपालपुर, बुधानभाठ, अमलीडीह, भुलाटोला, पिपरिया, पांडादाह, ईटार, जंगल गातापार आदि समितियों का दौरा किये। उन्होंने समिति प्रबंधक, किसानों और कर्मचारियों से मुलाकात की और सरकार की नीतियों के तहत धान खरीदी व्यवस्था को संचालित करने की ताकीद किये। साथ ही किसानों को कहा कि किसी तरह की दिक्कत होने पर स्वयं से सम्पर्क करने को कहा।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा एक नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है। इस तरह खरीदी को अब 30 दिन बीत चुके हैं, वहीं कई किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर अपना धान बेचा जा चुका है। धान खरीदी केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए संबंधित अधिकारी लगातार दौरा कर रहे हैं और कर्मचारियों को आदेशित कर रहे हैं कि व्यवस्थाओं में किसी तरह की कोई दिक्कतें न आए, जिससे किसानों को परेशानी हो। वहीं, धान का उठाव मे थोड़ी परेशानी समितियों को हो रहा है, बीते वर्ष की तरह इस वर्ष बारदाना को लेकर ज्यादा समस्या नहीं आ रही है। बफर लिमिट से अधिक धान होने के कारण थोड़ी दिक्कत आ रही है। सभापति ने धान उठाव के लिये मौके पर ही मार्केटिंग आफिसर से बात की।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!