सीजी क्रांति/छुईखदान। क्षेत्र में लोगों की समस्याओं के लिए सामने आकर लड़ने वाले खम्मन ताम्रकार फिर से चर्चा में है। विपक्ष की राजनीति में पिछले चार सालों में सर्वाधिक धरना-आंदोलन कर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने वाले भाजा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री खम्मन ताम्रकार एक बार फिर आक्रमक हो गए हैं। दनिया से छुईखदान तक सड़क निर्माण में प्रभावित लोगों को वाजिब मुआवजा राशि दिलाने वे 18 अक्टूबर से अधिकार पदयात्रा करेंगे। पदयात्रा कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपेंगे। ताम्रकार ने बताया कि दनिया – उदयपुर – छुईखदान मार्ग का चौड़ीकरण कार्य, एडीबी परियोजना के तहत किया जा रहा है। इस प्रोेजेक्ट में आने वाले मकान, बाउन्ड्रीवाल कृषि भूमि पट्टाभूमि (भू-अधिकार पत्र ) का अधिग्रहण सरकार ने किया है। जिसका पूर्ण मुआवजा अब तक प्राप्त नही हुआ है, जिनको मुआवजा राशि प्राप्त हुआ भी है। उसके रकबा में भी हेर-फेर कर मुआवजा राशि बनाया गया है। अपने अधिकार हेतु निम्नांकित मांग के साथ दनिया से छुईखदान तक पदयात्रा कर प्रदर्शन करेंगे।
ये है मांगें
0 जिन किसानो का सड़क निर्माण मे कृषि भूमि का अधिग्रहण किया गया है उसका मुआवजा राशि अब तक प्राप्त नही हुआ है, अविलम्ब प्रदान किया जायें।
0 किसानो के मकान बाउन्ड्रीवाल शौचालय जैसे निर्माण की मुआवजा चेक द्वारा प्राप्त हुआ है, लेकिन इसका नाप-जोक की जानकारी एवं गणना पत्र किसानो एवं ग्रामीणो को नही दिया गया है। सभी हितग्राहियों को गणन पत्रक दिया जाये जिससे स्पष्ट हो सके की किस दर मे कितनी लम्बाई चौड़ाई या किस चीज का हमे मुआवजा प्राप्त हुआ है।
0 पट्टाधारित किसानो अथवा ग्रामीणो की अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दिया जाये।
0 जिनकी जमीन 10 डिसमील से कम अधिग्रहण हो रहा है। उनका मुआवजा राशि का गणना वर्ग फीट / वर्ग मीटर मे मूल्यांकन कर प्रदान किया जाये ।
0 पुर्नवास योजना, जिसमे अधिकतम 5 लाख रूपये का प्रावधान है, प्रति प्रकरण प्रदान किया जायें।
0 जिन किसानो की जमीन सड़क के लिए अधिग्रहित किया गया है, किन्तु अब तक प्रकरण दर्ज नही है। ऐसे प्रकरण तत्काल बनाकर मुआवजा राशि दी जाये।
0 1983 मे बने दनिया बुंदेली मार्ग मे बहुत से किसान भाईयों की जमीन अधिग्रहण सरकार के द्वारा किया गया था, किन्तु बहुत से किसान भाईयों को मुआवजा नही मिला है। प्रकरण दर्ज कर तत्काल मुआवजा दिया जायें।
अधिकार पद यात्रा
पदयात्रा मां महामाया मंदिर प्रांगण दनिया से प्रारंभ ग्राम-दनिया, सुबह 07ः30 बजे महामाया मंदिर मे पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ ग्राम-उदान 08 बजे ग्राम – तेन्दुभाठा 08ः30 बजे ग्राम- जोम चौरस्ता 09 बजे,ग्राम-बुन्देली 09ः30 बजे (नुक्कड सभा एवं स्वल्पाहार ) ग्राम – मैन्हर 10ः15 बजे ग्राम-सीता डबरी 10ः45 बजे, उदयपुर 12ः15 बजे (नुक्कड सभा एवं स्वल्पाहार) ग्राम – खपरी 01ः15 बजे ग्राम-पदमावतीपुर 02 बजे ग्राम-सिलपट्टी 02ः30 बजे,कोड़का 03 बजे (मां माहामाया मंदिर मे पूजा अर्चना एवं स्वल्पाहार ) ग्राम – गोपालपुर 03ः30 बजे छुईखदान नगर प्रवेश 04 बजे एवं सभा एस.डी.एम. कार्यालय मे ज्ञापन 04ः30 बजे पहुंचेगी।