सीजी क्रांति/छुईखदान। छुईखदान में एक कपड़ा व्यावसायी के दुकान के बाहर रखा एक्टिवा शनिवार सुबह को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। पीड़ित ने थाने में इसकी सूचना दे दी है। हालांकि अभी इस पर एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस फिलहाल एफआईआर दर्ज करने की बजाय अपने स्तर पर मामले की तफ्तीश कर चोर का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है !
मिली जानकारी के अनुसार एक्टिवा शनिवार सुबह करीब 4—5 बजे दुकान के बाहर ही देखी गई है। वाहन में पेट्रोल नहीं था। यानी चोर गाड़ी को पैदल ही ले गए हैं। बड़ी लापरवाही यह सामने आई है कि आसपास सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई लेकिन सीसीटीवी बंद बताए जा रहे हैं।
पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल
बीच बाजार से दुकान के बाहर खड़े वाहन की चोरी के बाद पुलिस गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं। दुकान के बाहर लॉक गाड़ी को चोर ले गए। क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ रहे हैं। बता दें कि अविभाजित राजनांदगांव में पिछले 10 साल के आंकड़ों के अनुसार फरवरी—मार्च में चोरी के मामले में इजाफा हो जाता है।
हाल ही में बाजार अतारिया और खैरागढ़ के किल्लापारा के सराफा दुकान में तोला तोड़कर चोरी करने वाले महाराष्ट्र के पांच चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यहां बाजार क्षेत्र में चोरी की घटना के बाद कारोबारियों में भय का माहौल है। बाजार क्षेत्र को चोर लगातार निशाना बना रहे हैं।