Previous slide
Next slide

छात्राओं ने लिखकर दे दिया, प्रोफेसर हमें गंदी नीयत से छूते हैं, इसके बाद भी तीन दिन में पुलिस की जांच नतीजे तक नहीं पहुंची! अब थाना घेराव की तैयारी

आंदोलनकारी छात्र—छात्राएं

सीजी क्रांति/खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में पिछले दिनों अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है। एनएसयूआई के प्रदर्शन के बाद विवि की छात्राओं का हौसला बढ़ा। उन्होंने भी खैरागढ़ थाने में लिखित शिकायत कर बताया है कि प्रो. हमें गंदी नीयत से छूते हैं। उन पर कई गंभीर आरोप तक लगाए गए हैं। विवि के इस संवेदनशील मामले में पुलिस जांच तीसरे दिन भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है!

इस पूरे घटनाक्रम से संगीत विवि की प्रतिष्ठा पर आंच आने का खतरा है। वहीं नगर में पालक दहशत में है। कला—संगीत के इस तीर्थ में गुरू—शिष्य की परंपरा शर्मसार हो गई! प्रो. सुशांत दास के अश्लील वीडियो देखे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद ओड़िसी नृत्य संकाय की छात्राएं डरी हुई है। तो कुछ गुस्से में है।कुछ छात्राओं ने पुलिस की अभिव्यक्ति एप में भी लिखित शिकायत की है लेकिन शिकायत को रिसीव नहीं किया गया, उसे फिलहाल लंबित बताया जा रहा है।

इस पूरे मामले में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सुमीत जैन ने कहा कि हमने लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात प्रशासन तक पहुंचा दी है। खुद पीड़ित छात्राओं ने प्रोफेसर पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। इतने संवेदनशील मामले में पुलिस की जांच में हो रही देरी कई अंदेशों को जन्म दे रही है। इन हालातों से हमारे मन में यह अंदेशा है कि मामले में लीपापोती की कोशिश हो रही है। इस प्रकरण में हम आर—पार की लड़ाई लड़ने तैयार हैं। पुलिस विभाग ने यदि मामले की जांच में अनावश्यक देरी की तो हम थाना का घेराव करने जैसे कठोर निर्णय पर भी विचार कर रहे हैं।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!