सीजी क्रांति/रायपुर। प्रतापपुर विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान 5 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वी-12 वीं के टॉपर छात्रों को हेलीकॉप्टर में घुमाने का वादा किया था। उस वादे को शनिवार को पूरा किया गया। पुलिस परेड ग्राउंड स्थित सरकारी हेलीपैड से सुबह करीब 8 बजे से टॉपर विद्याथियों को हवाई सफर कराई गई।
यहां स्टेट हैंगर में टॉपर बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। 7-7 बच्चों का गु्रप बनाकर उन्हें हवाई सफर कराया गया। हवाई सफर करने वालों बच्चों के चेहरे में खुशी से खिल उठे। प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने कहा कि यह व्यवस्था देश में पहली बार हुआ है जब स्कूल के मेधावी छात्रों को हवाई सफर कराया गया।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं के 125 छात्र-छात्राओं ने मेरिट में जगह बनाई है। इनमें कक्षा 10वीं के 90 और कक्षा 12वीं के 35 विद्यार्थी शामिल हैं। शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम ने हरी झंडी दिखाई उसके बाद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। हवाई यात्रा के लिए अभिभावकों से सहमति लिया गया था।