Previous slide
Next slide

छत्तीसगढ़ में बेटियों का होगा सम्मान, किसी ने छेड़ा या ज्यादती की तो नहीं सहेगी सरकार, महिलाओं और बच्चियों के लिए कौन-कौन से सख्त कदम उठाएगी सरकार, पढ़िए पूरी खबर

CM BHUPESH BAGHEL
FILE PHOTO

सीजी क्रांति/रायपुर। छत्तीसगढ़ में बच्चियों और महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने सरकार सख्त कदम उठाने की तैयारी कर चुकी है। सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि प्रदेश में हमर बेटी-हमर मान हेल्प लाईन चलाएगी। स्कूल-कॉलेजों और सार्वजनिक जगहों पर महिला पुलिस का पहरा होगा। बच्चियों को गुड टच-बेड टच की जानकारी दी जाएगी। किसी ने छेड़खानी या ज्यादती करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त और त्वरित कार्रवाई करेगी। इसके लिए एक एप भी लांच किया जाएगा। जिसमें पीड़ित अपनी शिकायत कर सकेगा। इसकी मानीटरिंग के लिए भी बकायदा टीम होगी। जिनकी नजर शिकायतों और उस पर होने वाली कार्रवाई पर होगी।

पुलिस विभाग की महिला अफसर स्कूल-कॉलेज की छात्राओं को करेंगी जागरूक

हमर बेटी हमर मान अभियान के तहत पुलिस विभाग की महिला अधिकारी और कर्मचारी प्रदेश की कन्य शालाओं और कॉलेजों में विशेष शिविर लगाकर बच्चियों को उनके कानूनी अधिकार गुड टच, बैड टच, छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम के बचाव और उनके अधिकारों की जानकारी देंगी।

महिला संबंधी अपराधों में पुलिस को जांच में लानी होगी तेजी, कोर्ट में जल्द करना होगा चालान पेश

महिला संबंधी अपराध की शिकायत को अब पुलिस गंभीरता से लेगी। क्योंकि इन मामलों की मानीटरिंग के लिए रेंज के आईजी को जिम्मेदारी दी जाएगी। पुलिस अपराध की जांच तेजी लाएगी और न्यायालय में चालान भी जल्द पेश करेगी।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!