Previous slide
Next slide

छत्तीसगढ़ में सरकार गठन के 48 दिन बाद 33 जिलों में IASअफसरों का बनाया गया प्रभारी सचिव, देखें किसे किस जिले का मिला प्रभार

file photo


सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की नई सरकार बनने के बाद प्रदेश के सभी 33 जिलों में आईएएस अफसरों को प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। गुरूवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार सभी जिलों के प्रभारी सचिव को हर माह अपने जिलों का दौरा करना होगा। जिले में दौरा करने के साथ ही शासकीय विभागों के काम की समीक्षा करनी होगी। प्रभारी सचिवों को भ्रमण और अफसरों के काम की समीक्षा रिपोर्ट हर माह प्रमुख सचिव को भेजनी होगी। प्रमुख सचिव प्रभारी सचिवों की रिपोर्ट के आधार पर ही जिले में पदस्थ अफसरों की कार्यप्रणाली जाचेंगे और उसके संबंध में दिशा-निर्देश जारी करेंगे।

इन अफसरों को मिली जिम्मेदारी

रेणु पिल्ले- धमतरी

सुब्रत साहू – दुर्ग

मनोज कुमार पिंगुआ- बिलासपुर

निहारिका बारीक- रायपुर

शहला निगार- महासमुंद

कमलप्रीत सिंह- राजनांदगांव

परदेशी सिद्धार्थ कोमल- बलौदा बाजार-भाटापारा

प्रसन्ना आर- कबीधाम

अंबलगन पी- जशपुर

अलरमेलमंगई डी- कोरबा

आर संगीता- रायगढ़

राजेश कुमार टोप्पो- नारायणपुर

एस.प्रकाश-कोरिया

नीलम नामदेव एक्का- सारंगढ़-बिलाईगढ़

अंकित आनंद- बालोद

सी आर प्रसन्ना- बेमेतरा

भुवनेश यादव- सूरजपुर

एस भारतीदासन- मुंगेली

शम्मी आबिदी- कांकेर

हिमशिखर गुप्ता- गरियाबंद

मो. कैसर अब्दुलहक- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

यशवंत कुमार-बलरामपुर-रामानुजगंज

भीम सिंह- कोंडागांव

महादेव कावरे- खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

नरेंद्र कुमार दुग्गा-सुकमा

प्रियंका शुक्ला -जांजगीर-चापा

किरण कौशल-दंतेवाड़ा

डॉ. तंबोली अय्याज फकीर भाई-बस्तर

सौरभ कुमार-सक्ती

सुनील कुमार जैन- सरगुजा

जयप्रकाश मौर्य- मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी

सारांश मित्तर-बीजापुर

रमेश कुमार शर्मा- मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!