Previous slide
Next slide

छत्तीसगढ़ में जंगल के रास्ते मध्यप्रदेश से हो रही शराब तस्करी, केसीजी पुलिस की कार्रवाई, 30 पेटी गोवा शराब जब्त, भिलाई के दो तस्कर भी गिरफ्तार

सीजी क्रांति/खैरागढ़। जंगल के रास्ते मध्यप्रदेश की शराब छत्तीसगढ़ में तस्करी की जा रही है। केसीजी जिला के साल्हेवारा, मोहगांव और गंडई पुलिस के संयुक्त आपरेशन में भिलाई निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे 30 पेटी गोवा कंपनी की शराब और स्वी्फट कार जब्त की गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की कार मध्यप्रदेश में रोड एक्सीडंट कर अवैध शराब लेकर साल्हेवारा होते हुए मोहगांव की ओर भाग रहा है। सूचना पर गंडई अनुभाग अंतर्गत साल्हेवारा से नाकाबंदी शुरू कर मोहगांव एवं गंडई में नाकाबंदी का प्वाइंट दिया गया। तभी थाना मोहगांव इलाके मे साल्हेवारा की ओर से आ रहे गाडियों की तलाशी करते समय
मुखबिर की बताई सफेद कार दिखी। पुलिस को देखकर कार चालक ने गति बढ़ा दी। और भागने लगा।लेकिन पुलिस स्टॉफ ने घेराबंदी कर जीराटोला मेन रोड नटराज ढाबा के पास कार को घेर लिया। और उसमें सवार दो युवको को भी पकड़ लिया। नाम पूछने पर संदीप कुमार साह उम्र 25 साल निवासी लक्ष्मीनगर सब्जी मार्केट के पास सुपेला भिलाई व अमित सिंह शांति नगर सडक जीरो सागर वाशिंग प्वाइंट के सामने भिलाई दुर्ग निवासी है।

वे स्वीप्ट कार क्रमांक सीजी 19 सी 0827 में स्टॉफ व गवाहों के तलाशी करने पर खाखी कलर का 30 पेटी शराब मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा कुल 1478 नग पौवा कुल 266 बल्क लीटर मिले जिसके संबंध में मौके पर आरोपीगणों द्वारा कोई वैध दस्तावेज न पेश करने पर शराब कीमती 1,58,146 रूपये व घटना में प्रयुक्त स्वीप्ट कार कीमती 4,00,000 रूपये व 02 नग मोबाईल कीमती 16000 रूपये कुल कीमती 5,74,146 रूपये को विधिवत जप्त किया गया आरोपियों का क`त्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट मामला दर्ज किया गया है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!