Previous slide
Next slide

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2023: कांस्टेबल के 6000 पदों पर निकली भर्ती, 5वी 8वी व 10वी पास करें आवेदन…

cg police bharti 2023

छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल (CG Police Constable Recruitment 2023) के 6000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार cgpolice.gov.in पर जाकर 30 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ये भर्तियां कांस्टेबल जीडी, कांस्टेबल ड्राइवर और कांस्टेबल ट्रेड (जैसे धोबी, कुल, मोची आदि) के पदों पर हो रही हैं। रिक्तियों में कांस्टेबल जीडी के 5000 से ज्यादा वैकेंसी हैं।

शैक्षणिक अर्हता

10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा अथवा हायर सेकेण्डरी अथवा समकक्ष परीक्षा छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश राज्य स्थित विद्यालय/महाविद्यालय से उत्तीर्ण होना चाहिए।

(केवल अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर भी पात्र होंगे)। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल पीड़ित परिवार तथा राहत शिविरों में निवासरत् परिवार से संबंधित सभी श्रेणी के अभ्यर्थी जो 5वी कक्षा उत्तीर्ण हों, भी पात्र होंगे।

वेतनमान

वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 (प्रारंभिक वेतन रू. 19500/- प्रतिमाह)

आयुसीमा

अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछडा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) के उम्मीदवार को उच्चतर आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट प्रदान की जावेगी।

चयन प्रक्रिया –

आरक्षक (जी.डी.) के अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख, शारीरिक दक्षता परीक्षा (लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़)-100 अंक एवं लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंकगणित) – 100 अंक होंगी।

आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेड) के लिये दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पुरूषों अभ्यर्थियों के लिए 1500 मीटर दौड़ एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 800 मीटर दौड़ होगी), लिखित परीक्षा-100 अंक के साथ-साथ ट्रेड टेस्ट – 25 अंक होंगे।

राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में प्रवीणता एवं एन.सी.सी.-‘सी’ प्रमाण पत्र धारी/एन.एस.एस.(राष्ट्रीय सेवा योजना) का प्रमाण पत्र हेतु 05-05 अंक (अधिकतम 10 अंक) बोनस के रूप में देय होंगे।

शारीरिक अर्हता

विवरणऊंचाई से.मी.सीना से.मी. में
(पुरूष)
महिला अभ्यार्थियों के लिये ऊंचाई से.मी.
सामान्य जाति, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग16881158
अनुसूचित जनजाति वर्ग15876158
बस्तर एवं सरगुजा संभाग (जिला जशपुर सहित) के अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी15376153
सीना फुलाने एवं बिना फुलाने में कम से कम 05 सेमी का अंतर होना आवष्यक है। महिला अभ्यर्थी इस शारीरिक अर्हता से मुक्त होंगी।

रायपुर – 559

भाटापारा – 98

धमतरी – 108

गरियाबंद – 186

महासमुंद – 92

पीटीएस, माना, रायपुर – 20

रेल रायपुर – 109

नेताजी सुभाषचंद्र बोस, पुलिस अकादमी

चंदखुरी, रायपुर – 22

एमटी. पूल, पुलिस मुख्यालय, रायपुर – 48

दुर्ग – 332

बालोद – 128

बेमेतरा – 110

राजनांदगांव – 160

कबीरधाम – 120

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी – 226

खैरागढ़-छुईखदान गंडई- 82

पीटीएस राजनांदगांव – 20

बिलासपुर – 168

मुंगेली – 139

रायगढ़ – 124

जांजगीर-चांपा- 28

सक्ती – 101
कोरबा – 177

गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही – 42

सारंगढ़ – बिलाईगढ़ – 316

जशपुर – 106

सरगुजा – 79

कोरिया – 37

बलरामपुर-रामानुजगंज – 259

सूरजपुर – 144

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर – 106

पीटीएस, मैनपाट – 39

बस्तर – 365

कोण्डागांव – 104

कांकेर – 133

दंतेवाड़ा – 73

नारायणपुर – 477

सुकमा – 139

बीजापुर – 390

पूरा नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!