छत्तीसगढ़ के 6 सांसद उतरेंगे विधानसभा के रण में, जानिए किनके नामों की चर्चा

file photo

सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले माह संभावित विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने 6 सांसदों को मैदान में उतार सकती है। मध्यप्रदेश में कुछ इसी तरह का निर्णय लिया गया है। उसी तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में रूपरेखा बनाई जा रही है। प्रदेश में भाजपा ने अपने 21 विधानसभा उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। अब 69 प्रत्याशियों की सूची जारी करना बाकी है।

हालांकि इन सीटों पर नाम लगभग तय हो चुके हैं। संभव है कि पितृपक्ष के बाद इन नामों को सार्वजनिक किया जा सकता है। हालांकि इस बात की भी संभावना है कि संभावित उम्मीदवारों को इशारा कर दिया जाए, ताकि वे अपनी तैयारी शुरू कर सके।


बहरहाल भाजपा ने पाटन सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ दुर्ग सांसद विजय बघेल का नाम आगे कर चुकी है। वहीं चर्चा है कि अरूण साव को लोरमी सीट, सुनील सोनी को रायपुर शहर और सांसद रेणुका सिंह व सरोज पांडेय समेत सांसद संतोष पांडेय को भी विधानसभा में उतारा जा सकता है। इनमें सभी नेता अनुभवी, तेजतर्रार और वरिष्ठ नेता है। यदि इनको विधानसभा में उतारा गया तो अगले लोकसभा में कुछ नए चेहरों को अवसर मिल सकता है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!